ईवा का आगाज 22 सितंबर से

 ईवा का आगाज 22 सितंबर से

अनुपम महिला क्लब, उदयपुर द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाले ईवा 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। क्लब अध्यक्ष प्रेमा दोशी ने बताया कि अनुपम महिला क्लब पिछले बीस वर्षों से बहुत वृहद स्तर पर ईवा प्रदर्शनी का आयोजन करता रहा है।

दोशी ने बताया कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु इस भव्य प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा विभिन्न ड्रेस मैटेरियल, सूट, सजावट का सामान, हैण्ड बैग्स, लेदर एक्सेसरीज, चदरें, ज्वेलरी आदि कई आकर्षक वस्तुओं के स्टॉल्स लगाए जाते हैं। 

अनुपम महिला क्लब की सचिव कविता बड़जात्या ने बताया कि ईवा की यह तीन दिवसीय एग्जीबिशन दिनांक 22 सितंबर से ऑर्बिट रिजॉर्ट, आर. के सर्कल में आयोजित की जाएगी, जो 24 सितंबर को समाप्त होगी। इस वर्ष इसके मुख्य आकर्षण फूड कोर्ट एवम् सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे।

क्लब की उपाध्यक्ष ममता बोहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मेले में स्टॉल लगाने की इच्छुक महिला उद्यमी प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3 से 5, सहेली मार्ग अनुपम महिला क्लब के ऑफिस में संपर्क कर सकती हैं।

Related post