ईवा शॉपिंग एवं एग्जीबिशन मेला 14 से

 ईवा शॉपिंग एवं एग्जीबिशन मेला 14 से

उदयपुर। अनुपम महिला क्लब, उदयपुर द्वारा आयोजित होने वाले ईवा 2022 मेले की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। 14 से 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ एवम निवृति कुमारी मेवाड़ करेंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल होंगे।

क्लब अध्यक्ष प्रेमा दोशी ने बताया कि अनुपम महिला क्लब पिछले दस वर्षों से बहुत वृहद स्तर पर ईवा प्रदर्शनी का आयोजन करता रहा है। लेकिन कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से यह आयोजन नहीं कर पाया था।

श्रीमती दोशी ने बताया कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु इस भव्य प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा विभिन्न ड्रेस मैटेरियल, सूट, सजावट का सामान, हैण्ड बैग्स, लेदर एक्सेसरीज, चदरें, ज्वेलरी आदि कई आकर्षक वस्तुओं के स्टॉल्स लगाए जाते हैं।

अनुपम महिला क्लब की सचिव श्रीमती मीनू तलेसरा ने बताया कि ईवा की यह तीन दिवसीय एग्जीबिशन दिनांक 14 अक्टूबर से कृष्ण वाटिका, सौ फिट रोड, शोभागपुरा पर लगाई जाएगी जो 16 अक्टूबर को समाप्त होगी।

क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती ममता बोहरा ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस वर्ष मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में विशेष फूड कोर्ट, प्रतिदिन छोटे बच्चों की प्रतियोगिताएं, तथा प्रत्येक दिन खरीददारी पर निकाला जाने वाला लक्की ड्रा रहेगा।

Related post