एजुकेशन वर्ल्ड रैकिंग में रॉकवुड्स स्कूल राजस्थान में प्रथम
एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा आयोजित समारोह में रॉकवुड्स स्कूल की इंटरनेशनल ब्रांच ने इंटरनेशनल स्कूल श्रेणी में राजस्थान एवं उदयपुर में 1+ स्थान प्राप्त किया। वहीं को-एज्युकेशन डे स्कूल वर्ग में बेहतरीन शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए, उदयपुर में रॉकवुड्स हाई स्कूल को 1+ स्थान हासिल हुआ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने बताया यह समारोह नई दिल्ली में दिनांक 10/10/2022 को आयोजित किया गया जिसमें देश के जाने-माने स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें चयन के 14 अलग-अलग पैमाने तय थे। इन्हीं पैमानों को पार करते हुए शहर में अपना 1+ मुकाम हासिल किया। संस्था संरक्षिका अलका शर्मा एवं निदेशक दीपक शर्मा ने सभी को बधाई प्रेषित की।