एजुकेशन वर्ल्ड रैकिंग में रॉकवुड्स स्कूल राजस्थान में प्रथम

 एजुकेशन वर्ल्ड रैकिंग में रॉकवुड्स स्कूल राजस्थान में प्रथम

एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा आयोजित समारोह में रॉकवुड्स स्कूल की इंटरनेशनल ब्रांच ने इंटरनेशनल स्कूल श्रेणी में राजस्थान एवं उदयपुर में 1+ स्थान प्राप्त किया। वहीं को-एज्युकेशन डे स्कूल वर्ग में बेहतरीन शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए, उदयपुर में रॉकवुड्स हाई स्कूल को 1+ स्थान हासिल हुआ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने बताया यह समारोह नई दिल्ली में दिनांक 10/10/2022 को आयोजित किया गया जिसमें देश के जाने-माने स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें चयन के 14 अलग-अलग पैमाने तय थे। इन्हीं पैमानों को पार करते हुए शहर में अपना 1+ मुकाम हासिल किया। संस्था संरक्षिका अलका शर्मा एवं निदेशक दीपक शर्मा ने सभी को बधाई प्रेषित की।

Related post