अवैध पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
सविना थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
एसपी विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, ठाकुर चन्द्रशील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर तथा शिप्रा राजावत, पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व, उदयपुर के सुपरविजन में दलपत सिंह थानाधिकारी, सवीना की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार है.
जिसपर पुलिस टीम ने आज दिनांक 12.10.2022 को हनुमान जी के मन्दिर के पास, बिलिया रोड पर अनीस बक्ष निवासी दीवान शाह काॅलोनी, पटेल सर्कल, सूरजपोल, उदयपुर को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर पिस्टल को जब्त किया । मामले में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- दलपत सिंह, थानाधिकारी सवीना,कन्हैया लाल स.उ.नि. हेड कांस्टेबल सुनील बिशनोई, कांस्टेबल राजकुमार जाखड, रघुनाथ, भगवतीलाल, जितेन्द्र, रमेशचन्द्र