ईवा मेले का भव्य उद्दघाटन

 ईवा मेले का भव्य उद्दघाटन

उदयपुर। अनुपम महिला क्लब, उदयपुर द्वारा आयोजित होने वाले ईवा 2023 मेले का भव्य उद्दघाटन शुक्रवार को ऑर्बिट रिजॉर्ट, आर के सर्किल उदयपुर में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी थी।

क्लब अध्यक्ष प्रेमा दोशी ने बताया कि प्रथम दिन मेले में बहुत रौनक रही। ट्रेंडी ज्वेलरी, डिजाइनर सूट्स, साड़ियां, कलात्मक एवम् घेरेलू सजावटी सामान की अच्छी बिक्री हुई। महिलाओं द्वारा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु इस भव्य प्रदर्शनी में विभिन्न ड्रेस मैटेरियल, सूट, सजावट का सामान, हैण्ड बैग्स, लेदर एक्सेसरीज, चदरें, ज्वेलरी आदि कई आकर्षक वस्तुओं के स्टॉल्स लगाए गए हैं। 

अनुपम महिला क्लब की सचिव कविता बड़जात्या ने बताया कि ईवा कि इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन में लगभग सत्तर स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें कई नए स्टार्टअप ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई है।

क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती ममता बोहरा ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस वर्ष मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में विशेष फूड कोर्ट, महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।

दूसरे दिन ग्यारह वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।

प्रत्येक दिन पांच हजार की खरीददारी पर लक्की कूपन दिया जायेगा जिसपर प्रतिदिन लक्की ड्रा के द्वारा कई आकर्षक पुरुस्कार ग्राहकों को दिए जायेंगे।

Related post