ईवा मेले का सफल समापन
उदयपुर। अनुपम महिला क्लब, उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ईवा 2022 मेले का सफल समापन रविवार 16 अक्टूबर को हुआ.
कोरोना के कारण दो साल बाद फिर आयोजित हुए उदयपुर के इस सबसे पसंदीदा शॉपिंग कम एग्जिबिशन में लोगो का भारी उत्साह देखने मिला.
मेला चेयरपर्सन नंदिता चौकसी एवम पिंकी मंडावत ने बताया कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले आयोजित इस मेले में ड्रेस मैटेरियल, ट्रेंडी ज्वेलरी, डिजाइनर सूट्स, साड़ियां, कलात्मक एवम् घेरेलू सजावटी सामान, मैंस वियर आदि की अच्छी बिक्री हुई।
क्लब सचिव मीनू तलेसरा ने बताया कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु इस मेले में लगभग सत्तर स्टॉल्स लगाए गए थे ।
अनुपम महिला क्लब की अध्यक्ष प्रेमा दोशी ने बताया कि मेले में फूड कोर्ट और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी बहुत पसंद किया गया.