अंकुश भारद्वाज के मस्ती भरे नगमों ने बढ़ाई दीपावली मेले की रौनक
उदयपुर। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2022 की रंगत सोमवार को और बढ़ गई प्रसिद्ध युवा गायक कलाकार और इंडियन आइडल 10 फेम अंकुश भारद्वाज ने एक से बढ़कर एक नगमे पेश कर युवाओं का दिल जीत लिया।
दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का आगाज।
मेला संयोजक चंद्रकला बोल्या ने बताया कि सोमवार को मेले के तीसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी, शिव सिंह सारंगदेवोत,,धीरेन्द्र सच्चान, कैलाश बुला, विष्णु सुजलका, के.के शर्मा, कुलदीप नाहर, प्रकाश अग्रवाल, कमलेश धुप्पड, गणेश हिलोरिया, किशन चौहान, नरेन्द्र पालीवाल, मुजीब सिद्धीकी, आदिब अदीब, गोविन्द सोनी, गोपाल सालवी, जगदीश शर्मा, आलोक पगारिया , विजय आहूजा, कैलाश साहू, कविता जोशी, सत्यनारायण मोची ने आदि ने विघ्न विनाशक गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।