नेशनल कराटे टूर्नामेंट में उदयपुर के खिलाडियों ने जीते 10 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मैडल

 नेशनल कराटे टूर्नामेंट में उदयपुर के खिलाडियों ने जीते 10 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मैडल

15-16 अक्टूंबर को अहमदाबाद के ईका एरिना ट्रांस्टेडिया में आयोजित आई एस के यु नेशनल कराटे  चैम्पियनशिप 2022, में उदयपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कराटे के काता और कुमिते स्पर्धा में 10 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मैडल जीते.

राजस्थान स्टेट के isku चीफ सेंसेई प्रफुल सावरिया ने बताया की isku नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में उदयपुर के खिलाड़ियों ने काता और कुमिते स्पर्धा में पदक जीते सब जूनियर वर्ग में  

साकेत सावरिया ने 2 गोल्ड, हर्षिल राठोड ने ब्रॉन्ज /गोल्ड, मेघांशी कावड़िया ने सिल्वर, रजत ओझा ने ब्रॉन्ज, लारण्या पाठक ने ब्रॉन्ज, अविका भट्ट ने गोल्ड, हेमंत सालवी ने सिल्वर, प्रकृति व्यास ने गोल्ड, कृष्णा मेनारिया ने ब्रॉन्ज, देविका सिंह खींची ने ब्रॉन्ज, अलास्का ने 2 गोल्ड, कृष चित्तोड़ा ने सिल्वर / गोल्ड मेडल जीते केडेट वर्ग में यश कोठारी ने सिल्वर मेडल जीता.

जूनियर वर्ग में मयंक सुखवाल ने 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते और सीनयर वर्ग में देव जलानिया ने ब्रॉन्ज/गोल्ड ,मनीष सालवी ने सिल्वर ,राकेश सोनवाल ने सिल्वर और हेरीना व्यास ने गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमाया !!

उदयपुर टीम को बेस्ट टीम टॉफी अवार्ड से भी नवाजा गया

Related post