रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमण निरोधी दस्ते की कार्यवाही
उदयपुर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सिटी रेलवे स्टेशन के सामने बनी कच्ची बस्ती से अवैध कब्ज़े हटाए गए. भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच लोगो का हल्का विरोध झेलते हुए कार्यवाही पूरी की गई.
निगम ने मैन रोड के पास करीब 15 फीट दायरे में आने वाले कब्जे हटाए जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी और डंपर का इस्तेमाल हुआ वही भारी पुलिस जाब्ता, विद्युत विभाग की टीमें भी मौजूद रही।
अतिक्रमण हटाने के बाद अब नगर निगम द्वारा रोड के किनारे एक अस्थाई दीवार बनाई जाएगी ताकि फिर से कोई अतिक्रमण नहीं हो सके।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के सामने पिछले कई दशको से सडक किनारे कब्ज़े किये गए, पिछले कुछ सालो में कब्जों को सड़क की तरफ फैला दिया गया जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई थी. रोड के पास करीब 15 फीट दायरे को जेसीबी की मदद से तोड़ा और मलबे को हटाया गया।
निगम उप महापौर पारस सिंघवी, आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ और एडीएसपी चंद्रशील ठाकुर समेत अतिक्रमण समिति के अध्यक्ष छोगालाल भोई आदि मौके पर उपस्थित थे.
निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने बताया कि अब यहां अस्थाई दीवार का निर्माण कर दिया जायेगा ताकि भविष्य में कोई अतिक्रमण नहीं कर सके.