ट्रेफिक पुलिस की गांधीगिरी: यातायात नियमो का पालन नहीं करने वालो से की समझाईश
यातायात नियमो का पालन नहीं करने वालो को ट्राफिक पुलिस द्वारा शहर के चौराहों पर रोक कर फूल एवं चॉकलेट दे कर समझाईश की गई, उदयपुर पुलिस द्वारा शुरू यह मुहीम अगले पांच दिन यानी 27 सितम्बर तक की गई थी जिसे बढा कर 30 सितम्बर कर दिया गया है.
1 अक्टूबर से पुलिस सख्त रवैय्या अपनाते हुए नियमो की पालना नहीं करने वालो पर क़ानूनी कार्यवाही करेगी
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही पुलिस अधिकारी एवं टीम हर प्रमुख मार्गो एवं चौराहों पर खड़े हो कर जनता को जागरूक कर रहे थे. करीब 4000 लोगो 2833 चाॅकलेट व 2647 फूलो का वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
अतिरिक्त पुलिस आधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि पहले यह मुहीम पांच दिनों की थी पर अब इस माह के अंत तक समझाईश जारी रहेगी और इस दौरान कोई चालान नहीं कटेगा. परन्तु 1 अक्टूबर से पुलिस जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए नियमो का उल्लघन करने वालो पर कार्यवाही करेगी.
शुक्रवार को आभियान के दौरान ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, रतन चावला पुलिस उप अधीक्षक, यातायात शाखा, शिप्रा राजावत वृताधिकरी वृत नगर पूर्व, तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम, भूपेन्द्रसिंह वृताधिकरी गिर्वा, सलोनी खेमका एसडीएम गिर्वा व शहर के समस्त थानाधिकारियों द्वारा अभियान के तहत आमजन से यातायात नियमों की पालना हेतु समझाईश की गई।