सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम

 सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम

इतनी सेफ्टी हमें देना दाता भूल कर भी कोई हिट होना

जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं प्रादेशिक परिवहन विभाग के तत्वावधान में जारी सड़क सुरक्षा माह में युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव सहित प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रभुलाल बामणिया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र ददरवाल, यातायात पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने और अपने अभिभावकों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, रॉकवुड, डीपीएस व रायन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल के कान्हा जाट ने इतनी सेफ्टी हमें देना दाता भूल कर भी कोई हिट होना गाने पर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने सड़क दुर्घटना के घायल व्यक्तियों की मदद, फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाकर वाहन रैली को रवाना किया। यह दुपहिया वाहन रैली पुलिस लाइन से उदियापोल, सूरजपोल बापू बाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार,  हाथीपोल, चेतक सर्कल होते हुए सूचना केंद्र पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली मे सभी वाहन चालकों ने तख्तियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया।

Related post