निर्जला एकादशमी के पर्व पर यातायात व्यवस्था

 निर्जला एकादशमी के पर्व पर यातायात व्यवस्था

दिनांक 31.05.2023 को निर्जला एकादशमी के पर्व पर हर वर्ष की ंभांति इस बार भी जगदीश मन्दिर पर प्रातः 6ः00 बजे से ही श्रंद्धालुओं के दर्शन आदि का कार्यक्रम रहेगा जो कि देर रात तक चलेगा।

उक्त कार्यक्रम के मध्यनजर जगदीश चौक पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए उक्त मन्दिर पर आने जाने वाले वाहनो का प्रवेश प्रातः 6ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक निम्नानुसार निषेध रहेगा।

जगदीश चौक पर केवल पैदल आने वाले श्रंद्धालुओ/पर्यटको का आवागमन रहेगा। जगदीश चैक पर आने वाले श्रंद्धालु/पर्यटक अपने वाहन रंगनिवासी, चाॅदपोल, हाथीपोल गेट के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम के मध्यनजर यातायात व्यवस्था हेतु निम्नाकिंत स्थानो से वाहनो का प्रवेष निषेध रहेगा

01. हाथीपोल से घंटाघर होकर जगदीष चौक तक वाहनो का प्रवेष निषेध रहेगा।

02. पर्यटक थाना रगंनिवास से जगदीश चौक तक वाहनो का प्रवेष निषेध रहेगा।

03. चाॅदपोल से जगदीश चौक तक वाहनो का प्रवेष निषेध रहेगा।

उदयपुर शहर के निवासियों से अपील है कि यातायात व्यवस्थाबनाये रखने में सहयोग प्रदान करे।

Related post