स्वतंत्रता दिवस पर शहर की यह रहेगी यातायात व्यवस्था
उदयपुर. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन महाराणा भोपाल स्टेडियम में किया जायेगा। इस आयोजन के दौरान स्टेडियम के अन्दर जाने वाले नागरिकों (दर्शको) से प्रशासन ने अपील की है। कहा है कि वे अपने खाद्य पदार्थ के पैकेट्स, पेय पदार्थ की बोतलें, टिफिन व डिब्बें, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, इलैक्ट्रोनिक सामान, रेडियों, टेप रिकार्ड आदि वस्तुंए साथ नहीं लावें।
कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पडी हुई वस्तुओं को न छुए, कोई संदिग्ध वस्तु देखे जाने पर वहां पर तैनात नजदीकी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को इस बारे में तुरन्त सुचित करें। साथ ही इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक आयेंगेे इसके लिये यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे एंव पैदल आने-जाने वाले किसी भी दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।
यहां पर चार व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगाः-
– शिक्षा भवन से चेतक सर्कल की तरफ।
– हाथीपोल गेट से चेतक सर्कल की तरफ।
– कोर्ट चौराहा से चेतक सर्कल की तरफ।
– लोक कला मण्डल से चेतक सर्कल की तरफ।
– नजर बाग, गुमानीया नाला से चेतक सर्कल की तरफ।
पार्किग व्यवस्था यह रहेगीः
– आकाशवाणी केन्द्र के पास दो पहिया वाहनों की पार्किग रहेगी।
– शिक्षा भवन चौराहें पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
– लोक कला मण्डल के पास रोड़ के दोनो तरफ चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
यातायात डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगाः-
– फतहपुरा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन सुखाडिया सर्कल, एम.जी.कॉलेज हो कोर्ट चौराहा से आ जा सकेगें।
– मुल्लातलाई की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन आयुर्वेदिक चौराहा, अम्बावगड, नई पुलिया होकर या आयुर्वेद चौराहे से शिक्षा भवन, झरीया मार्ग होकर हाथीपोल, देहलीगेट की तरफ आ जा सकेगें।
– 15 अगस्त की पूर्व संध्या से कार्यक्रम समाप्ती तक पहाडी बस स्टेण्ड से संचालित होने वाली प्राईवेट बसें लोक कला मण्डल के वहां से संचालित होगी। स्टेडियम की दिवार के सहारे उपरोक्त समय पर प्राईवेट बसों की पार्किंग निषेध रहेगी।