साइबर ठगों ने ठगे थे 2.88 लाख रुपए, पुलिस ने रिकवर कर पीडितों को दिलवाये
उदयपुर. हिरण मगरी पुलिस ने साइबर ठगी पर कार्यवाही करते हुए लोगों से ठगे गए 2.88 लाख रुपए रिकवर कर पीडितों को लौटाएं है. आरपीएस प्रोबेशनर नीतू राठौड़ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा साइबर संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अन्नत कुमार और डीएसपी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में साइबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 2,87,950 रुपये रिकवर करवाये और पीड़ितों को दिलवाए है. उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में थाने पर ऑनलाईन साइबर ठगी की रिपोर्ट काफी संख्या में प्राप्त हो रही थी. इस पर की टीम गठित कर सम्बन्धित कम्पनियों, बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों के खाते फ्रीज करवाये गये तथा तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये.
साथ ही टीम द्वारा थाना सर्कल में स्थित प्राइवेट हॉस्पीटल व कोचिंग सेन्टर को भी पत्र लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर अपने सस्थांन के बारे में अपलोड कर रखी जानकारी जैसे सस्थांन का नाम, पता, मोबाईल नम्बर, लैण्डलाईन सम्पर्क नम्बर को चैक कर अपडेट करने व किसी अन्य फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने यदि उनके सस्थांन के नाम से जानकारी डाल रखी है। उसके बारे में अपडेट करवाने के लिए भी बताया गया ताकि गलत जानकारियों को कंपनियों को पत्राचार कर हटवाया जा सके।