श्री राजपुत करणी सेना की महासभा में शहर की यह होगी यातायात व्यवस्था
उदयपुर. श्री राजपुत करणी सेना द्वारा शनिवार को भण्डारी दर्शक मंडप में महासभा का आयोजन होगा. इसको लेकर सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी वाहन, रोडवेज बसे, अनुबंधित बसें, प्राईवेट बसें एवं ट्रैवल्स बसों का रूट पुलिस यातायात शाखा द्वारा निर्धारित किया है.
– जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चितौडगढ, कोटा, प्रतापगढ, नीमच, मन्दसौर से आने वाली सभी बसों का रूट प्रतापनगर से ठोकर चौराया, सेवाश्रम चौराया, झडाव नर्सरी सबसटी सेन्टर तक रहेगा तथा प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा व रोडवेज की बसें रेती स्टेण्ड से पारस चौराहा होते हुए उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी।
– जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चितौडगढ, कोटा, प्रतापगढ, नीमच, मन्दसौर की रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चौराहा, रेती स्टेण्ड, हाडी रानी चौराहा, जड़ाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रतापनगर चौराहा होते हुए रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से हाडी रानी चौराहा, जडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रतापनगर चौराहा होते हुये रहेगा।
– सिरोही, पिण्डवाडा, आबूरोड, जोधपुर, राजसमन्द, नाथद्वारा से आने वाली बसों का रूट भुवाणा चौराहा, न्यू आरटीओ ऑफिस, प्रतापनगर से ठोकर चौराहा, सेवाश्रम चौराहा, झडाव नर्सरी, सबसिटी सेन्टर तक रहेगा तथा प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा तथा रोडवेज की बसें रेती स्टेण्ड से पारस चौराहा होते हुये उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी।
– सिरोही, पिण्डवाडा, आबूरोड, जोधपुर, राजसमन्द, नाथद्वारा, जाने वाली रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चौराहा ,रेतीस्टेण्ड, हाडीरानी चौराहा, झडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रतापनगर चौराया, न्यू आरटीओ ऑफिस, भुवाणा चौराया होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से हाडीरानी चौराहा, झडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रतापनगर चौराहा, न्यू आरटीओ ऑफिस, भुवाणा चौराहा होते हुये रहेगा।
– अहमदाबाद, डुॅगरपुर, बॉसवाडा से आने वाली बसों का रूट पारस चौराया, रेतीस्टेण्ड सबसिटी सेन्टर तक रहेगा तथा प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा व रोडवेज की बसें पारस चौराया से उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ सकेगी। बॉसवाडा, डुॅगरपुर, अहमदाबाद जाने वाली रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डीपो से पारस चौराया, गोर्धनविलास होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से रेतीस्टेण्ड, पारस चौराया, गोर्धनविलास होते हुये रहेगा।
– झाडोल फलासिया की तरफ से आने वाली बसों का रूट महाकालेष्वर तक तथा यही से पुनः जावेगी।
आयोजन में भाग लेने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगीः-
– बॉसवाडा, डुगंरपुर, खेरवाडा, सलुम्बर से आने वाले वाहनों की उदियापोल रोडवेज बस स्टेण्ड के पिछे रोड पर पार्किंग कराई जायेगी।
– चितौडगढ, डबोक व प्रतापनगर की तरफ से आने वाले वाहनो की फतह स्कुल में पार्किंग कराई जायेगी।
– नाथद्वारा, गोगुन्दा की तरफ से आने वाले वाहनों की फिल्ड कल्ब/विधाभवन स्कुल मेें पार्किंग कराई जायेगी।
– झाडोल की तरफ से आने वाले वाहनों की महाकालेष्वर से रानी रोड पर पार्किंग कराये जायेगी।
– वीआईपी पार्किंग लवकुष स्टेडियम में रहेगी।