नगर निगम में अर्बन 95 किड्स फेस्टिवल शुरू रविवार को भी रहेगी धूम

 नगर निगम में अर्बन 95 किड्स फेस्टिवल शुरू रविवार को भी रहेगी धूम

उदयपुर. नगर निगम स्थित नेहरु बालोद्यान में तीसरे अर्बन 95 किड्स फेस्टिवल की शुरुआत हुई और यह रविवार को भी रहेगा. यहां बच्चे अपने अभिभावकों और स्कूली शिक्षकों के साथ खेल खेल में सीख रहे है। यह कार्यक्रम नगर निगम और

बर्नार्ड वेन लीयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इकली साउथ एशिया और इकोरस इण्डिया के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है. इसकी शुरुआत महापौर गोविन्द सिंह टांक के हाथों हुई. इस दौरान उपमहापौर पारस सिंघवी, आयुक्त

मयंक मनीष, बर्नार्ड वेन लीयर फाउंडेशन की भारत प्रतिनिधि इप्शिता सिन्हा और अर्बन95 कार्यक्रम प्रबंधक अमित उपाध्याय आदि मौजूद रहे. इस अवसर पर महापौर टांक ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की

भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में अभिभावक बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते, वहीँ बच्चे भी अपना बचपन मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर ही ज्यादा बिताते हैं. ऐसे में यह फेस्टिवल बच्चों और उनके अभिभावकों को घर से बाहर प्राकृतिक वातावरण

में साथ साथ समय बिताने और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा. निगम आयुक्त मयंक मनीष ने कहा कि निगम द्वारा अर्बन 95 के सहयोग से बच्चों के लिए एक अच्छा मंच उपलब्ध करवाया है. यहाँ बच्चे मिट्टी में खेलकर

स्वाभाविक रूप से खेल रहे हैं, कहानियां सुन रहे हैं और बहरूपिया के साथ मस्ती कर रहे हैं. यह शहर के लिए एक अच्छा अवसर है कि छोटे बच्चों को लेकर वे इस फेस्टिवल में आये सीखे कि बच्चों को किस प्रकार खेल खेल में शिक्षा दी

जा सकती है तथा पॉजिटिव पेरेंटिंग और बेहतर देखभाल कैसे की जा सकती है. फेस्टिवल के पहले दिन लगभग 2000 से अधिक बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया. इस दौरान शहर की 18 प्ले स्कूल, 75 आंगनवाडी केंद्र के बच्चे

भी फेस्टिवल में आये. बच्चों ने क्ले आर्ट, मेजिक शो, कठपुतली, ट्रेफिक पार्क, चित्रकारी, पज़ल गेम्स में बहुत रूचि दिखाई. इस दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी बच्चों की वृद्धि निगरानी करते हुए उनका हेल्थ कार्ड बनाया गया.

अभिभावकों के लिए भी विभिन्न रोचक खेल गतिविधियाँ आयोजित की गयी. गृह विज्ञान महाविद्यालय की टीम ने डॉ. स्नेहा के निर्देशन में बच्चों के साथ विभिन्न शारीरिक और मानसिक खेल गतिविधियाँ और स्टोरी टेलिंग आयोजित की.
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों ने बहरूपिया, कठपुतली और मृण कला की स्टाल लगायी गयी, जहाँ बच्चों ने काफी मस्ती की. पैरेंट प्लस, पुणे की टीम द्वारा सकारात्मक लालन-पालन पर जानकारी शेयर की गयी.

दो दिवसीय अर्बन95 उदयपुर किड्स फेस्टिवल रविवार konआखिरी दिन है. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फेस्टिवल में छोटे बच्चे और उनके अभिभावक भाग ले सकेंगे.

Related post