2076 किलोग्राम मावा और 414 किलो मिठाई जब्त

 2076 किलोग्राम मावा और 414 किलो मिठाई जब्त

सुखेर थाना पुलिस ने एक प्राइवेट बस में से भारी मात्रा में संदिग्ध मावा और रसगुल्ले बरामद किये है. पुलिस ने माल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.  

जानकारी के अनुसार संजय शर्मा थानाधिकारी सुखेर एवं टीम को सूचना मिली थी कि अम्बेरी पुलिया से एक प्राइवेट बस आने वाली है जिसमे भारी मात्रा में मावा और मिठाइयाँ है.

पुलिस ने बस को रुकवा कर तलाशी ली तो बस की डिग्गी में 130 लोहे के पिपे व 05 प्लास्टिक के कट्टे रस्सी से बंधे हुये मिले जो संदिग्ध लगने से अशोक गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाया गया।

कुल 2076 किलोग्राम फिका व मिठ्ठा मावा तथा 414 किलोग्राम रसगुल्ले मिले। जिनके संबंध मे जांच जारी है।

Related post