चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

 चोरी का आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

उदयपुर. गोवर्धनविलास पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी की बाइक बरामद की है. थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि झाड़ोल निवासी मनोहरसिंह जो सेक्टर 14 में किराए के मकान में रहते हैं, उन्होंने थाने में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि 16 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे बाइक चुंगी नाका सेक्टर 14 में खड़ी कर दुकान में सामान खरीदने के लिए गया था. थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले गया.

वारदात के बाद थानाधिकारी राव अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कमरे को चैक किया. सामने आया की बाइक को आरोपी चोरी करके बलिचा हाईवे की तरफ गया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल बलिया की तरफ उक्त युवक का पीछा किया. बलिचा हाईवे पर बदमाश को चोरी की बाइक सहित पकड़ा. आरोपी परसाद निवासी लालुराम को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की. 

कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी राव अजय सिंह, एएसआई गंगाराम, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल गणेश सिंह, दिनेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह और विरेन्द्र सिंह.

Related post