श्री राम स्केटिंग क्लब के 21 बच्चों ने जीते 49 मेडल
उदयपुर स्केट्स एशोसिएशन के तत्वाधान में महाराणा प्रताप खेलगॉव में आयोजित राजस्थान राज्य स्केट्स रैंकिंग चेम्पियनशिप में श्री राम स्केटिंग क्लब के 21 बच्चों ने 49 मेडल जीते.
क्लब के संस्थापक मनजीत सिंह ने बताया कि 5 से 7 वर्ष में अद्विक गुप्ता ने 2 स्वर्ण लीयान कुमावत 2 कास्य, विदेह 1 रजत , 1 कास्य, प्रबधि 1 स्वर्ण, 1 रजत
इसी तरह डिमायरा खण्डेलवाल 1सवर्ण, अलीजेह कुरेशी 1 रजत, 1 कास्य, एंजल कुमावत 2 कास्य. 7 से 9 में विवान जेन 1 कास्य मिताक्षी कुमावत 3 स्वर्ण, निवृति कँवर परमार 3 रजत.
9 से 11 आयु में नक्षराज सिंह पँवार 3 सवर्ण, भुवानिया शर्मा 2 रजत 1 कास्य तीसरा रेंक हासिल किया इनलाइन छात्र वर्ग में दिव्यप्रताप सिंह 1 कास्य, 11 से 14 वर्ग में चेतन प्रकाश शर्मा 3 स्वर्ण, निरमन्यु सिंह चौहान 2 कास्य, समिधा ददासो 3 रजत
सूर्यप्रताप सिंह 1 स्वर्ण, काव्यांश पूर्बिया 1 रजत, छात्रा में रिधम मेहता 2 स्वर्ण , 1 रजत, लब्धि सुराणा 1 स्वर्ण 2 रजत, 14 से 17 जगत प्रताप सिंह 1 स्वर्ण 2 रजत 17 से ऊपर आयु वर्ग में प्रियम्वदा 3 कास्य जीत 3 अंक के साथ तीसरी रैंक हासिल की.
क्लब के अध्यक्ष महाराज शक्ति सिंह करोही ने कोच मनजीत सिंह, चिराग, सुनील, पुष्पेंद्र सिंह, धीरज, मुकुल, कमलेन्द्र सिंह, विनय कृष्णा कँवर, विनोद, उत्तमवीर सभी कोच की सराहना की ओर बच्चो के आगे और अच्छा प्रर्दशन की कामनाए की.