जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार से शुरू, राज्य पर होगा चयन
उदयपुर. जयपुर में 5 से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उदयपुर टीम का चयन ज़िला स्तरीय प्रतियोगता द्वारा किया जायेगा। जिला टैनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव दिलशेर मोहम्मद ने बताया कि अंडर 19 जिला स्तरीय टैनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 19 अगस्त से शहर के गांधी ग्राउंड मैदान पर खेली जाएगी। जिसमे 25 सितंबर 2004 के बाद जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता के आवेदन 14 अगस्त तक मांगे गए थे। जिसमे 8 टीमों ने एंट्री करवाई है। प्रतियोगिता में अच्छा प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ीयो का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा।