झाड़ोल में खुलेगी नई पुलिस चौकी, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

 झाड़ोल में खुलेगी नई पुलिस चौकी, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot addressing media person after presenting the state budget 2019-20, at Rajasthan Assembly in Jaipur,Rajasthan,India Wednesday, July 10, 2019. (Photo by Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images)

उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो मंजूरियां दी है. इसमें दोनो घोषणाएं पुलिस चौकियों से जुड़ी हुई है. उन्होंने मंजूरी दी है की उदयपुर के झाड़ोल में नवीन पुलिस चौकी खोली जाएगी और वहीं सवाई माधोपुर के बहरावण्डा खुर्द पुलिस चौकी को थाने ने क्रमोन्नत किया जाएगा। वहीं इसके लिए नवीन पदों को भी स्वीकृति दी है. 

सीएम गहलोत की मंजूरी में उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत झाड़ोल में नवीन पुलिस चौकी स्थापित होगी। सीएम गहलोत ने इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। साथ ही 7 नवीन पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी है। नवसृजित पदों में उपनिरीक्षक का 1 पद एवं कॉन्स्टेबल के 6 पद शामिल हैं। नवीन चौकी के अधीन 5 ग्राम पंचायत एवं 7 राजस्व ग्राम होंगे।

वहीं सवाई माधोपुर जिले की बहरावण्डा खुर्द पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही इसके संचालन हेतु 40 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। प्रस्ताव के अनुसार, स्वीकृत पदों में पुलिस निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक व कॉन्स्टेबल ड्राईवर के 2-2, सहायक उप निरीक्षक व हैड कॉन्स्टेबल के 4-4 तथा कॉन्स्टेबल के 27 पदों सहित कुल 40 नवीन पद शामिल हैं। प्रस्तावित पुलिस थाने के अधीन 32 राजस्व गांव होंगे।

Related post