राज्य स्तरीय जूनियर ओपन बालिका फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 28 से उदयपुर में

 राज्य स्तरीय जूनियर ओपन बालिका फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 28 से उदयपुर में

उदयपुर. राजस्थान राज्य शतरंज संघ की मेजबानी में व चेस इन लेकसिटी, बुद्धिबल सेवा संस्थान, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय जूनियर ओपन व बालिका फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 28 जुलाई से भुवाणा स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल में आयोजित होगी।

राजस्थान राज्य शतरंज संघ के सचिव अशोक भार्गव ने बताया कि उक्त तीन दिवसीय प्रतियोगिता में फिडे रेटिंग आयोजित हो रही है जिसमें बालक व बालिका वर्ग में प्रथम चार स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 60000 रूपए है। लेकसिटी संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता 8 चक्रों में आयोजित होगी। 

आयोजन सचिव व कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान राज्य शतरंज संघ विकास साहू ने बताया कि सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, शेष सभी शातिरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐगें। लेकसिटी अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य शतरंज संघ द्वारा जिलों से आए हुए खिलाड़ियों के लिए निशुल्क रुकने की व्यवस्था की गई हैै। प्रतियोगिता में राजस्थान के 22 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Related post