समृद्ध हो रही है सूचना केन्द्र में बनी मेवाड़ के साहित्यकारों की साहित्य गैलेरी

 समृद्ध हो रही है सूचना केन्द्र में बनी मेवाड़ के साहित्यकारों की साहित्य गैलेरी

उदयपुर. मेवाड़ के साहित्यकारों द्वारा सृजित सर्जनाओं से स्थानीय युवा पाठकों व पत्रकारों को लाभांवित कराने के उद्देश्य से उदयपुर के सूचना केन्द्र में बनाई जा रही मेवाड़ के साहित्यकारों की साहित्य गैलेरी अब धीरे-धीरे समृद्ध हो रही है। मेवाड़ के साहित्यकारों द्वारा भी इस मुहिम को समर्थन दिया जा रहा है और पुस्तकें भेंट की जा रही है।

सोमवार को प्रसार शिक्षा, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के पूर्व निदेशक व साहित्यकार डॉ. एलएल धाकड़ ने अपनी हाल ही में प्रकाशित विशाल बहुरंगी पुस्तक ‘उदयपुर का वैभवः झीलें एवं संस्कृति’ पुस्तक भेंट की और इसे युवा पाठकों के हित में उपयोग का आह्वान किया। 

पुस्तक ‘उदयपुर का वैभवः झीलें एवं संस्कृति’ ए-3 आकार की 500 पृष्ठों की बहुरंगी पुस्तक है और इसमें करीब 4 हजार से अधिक चित्र हैं। इसमें उदयपुर शहर के अतीत, वर्तमान और भावी विकास की परिकल्पना प्रस्तुत की गई है। 

शहर की सभी झीलों की संपूर्ण जानकारी के साथ वर्तमान रखरखाव, प्रदूषण के कारण एवं निवारण के साथ जल संसाधन से संबंधित अन्य उपयोगी विवरण का समावेश किया गया है। इसके अतिरिक्त उदयपुर के गौरवमयी इतिहास, संस्कृति संरक्षण एवं प्राकृतिक संपदा, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को आकर्षक ढंग से सहेजा गया है।

Related post