स्पर्श वूमेन हॉस्पिटल में गर्भवती महिला के अंडाशय की गांठ का दूरबीन से हुआ ऑपरेशन


उदयपुर। स्पर्श वूमेन हॉस्पीटल ने गर्भवती महिला के अंडाशय में से बड़ी गांठ निकाल कर महिला रोगी को राहत प्रदान की।
हॉस्पीटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. मोनिका शर्मा ने बताया कि पेट में असहनीय दर्द, उल्टी की शिकायत ले कर हॉस्पीटल आयी गर्भवती महिला को 2 माह का गर्भ था और उसकी सोनोग्राफी जांच की गई तो उसके अंडाशय में बड़ी गांठ होने का पता चला।
इस पर दूरबीन से छोटे से चीरे से सावधानीपूर्वक गांठ को निकाल लिया गया। गर्भस्थ शिशु एवं अंडाशय को सावधानी से बचाते हुए डॉ. मोनिका एवं उनकी टीम ने सफलतापूर्वक इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। महिला को अगले ही दिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।