Digiqole Ad Digiqole Ad

खेलगांव में तैराकी प्रशिक्षण सेशन शुरू

 खेलगांव में तैराकी प्रशिक्षण सेशन शुरू

महाराणा प्रताप  खेलगावं स्थित स्विमिंग पूल का इस वर्ष 2022 के ट्रेनिंग सेशन का शुभारम्भ आज विधिवत किया गया. तरणताल (स्विमिंग पूल) में अब से प्रतिदिन तैराकी प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा जहाँ कोई भी इच्छुक व्यक्ति स्विमिंग सीख सकता है.

खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि आज शुभारम्भ के अवसर पर एसडी एमगिर्वा आई.ए.एस सलोनी खेमका, आई.पी.एस डॉ सुशिल कुमार, जेईएन राजीव गुप्ता, एईएन आशीष कुमावत आदि उपस्थित थे.

अतिथियों का स्वागत खेल अधिकारी खेलगांव डेरिक पेट्रिक, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन,सिर्च्केट प्रशिक्षक दिलीप भंडारी, तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल एवं योग प्रशिक्षक रीना पुरोहित द्वारा उपरना एवं पगड़ी पहना कर किया.

इस अवसर पर नेशनल लेवल स्विमर निखिल जांगिड, कुशाग्र पुरोहित, इशिका रामस्नेही, उत्सवी दवे, साक्षी धाकड़, अशिका धाकड़ एवं पैरा ओलिंपिक नेशनल तैराक जगदीश तेली एवं जमनालाल मेघवाल ने तैराकी प्रदर्शन किया.

तैराकी प्रशिक्षक ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 6 से 9.15 एवं सायं 4 से 7.15 तक कुल आठ बेच में तैराकी प्रशिक्षण दिया जायेगा. कोई भी इच्छुक व्यक्ति बताये गए समय पर तरणताल पर आकर सीधा संपर्क कर सकते है.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *