स्पर्श वुमन हॉस्पिटल को मिला राष्ट्रीय स्तर अवार्ड

 स्पर्श वुमन हॉस्पिटल को मिला राष्ट्रीय स्तर अवार्ड

देश के जानमाने अखबार थे इकनोमिक टाइम्स के हेल्थ पोर्टल हेल्थवर्ल्ड.कॉम द्वारा आयोजित नेशनल फर्टिलिटी अवार्ड 2022 के अंतर्गत उदयपुर के स्पर्श वुमन हॉस्पिटल को बेस्ट वुमन अवार्ड से नवाज़ा गया.

नेशनल फर्टिलिटी अवार्ड 2022 में देशभर के कई आईवीएफ सेंटर शामिल हुए थे. जिसमे पश्चिम भारत में निःसंतान दम्पतियों को अत्याधुनिक फर्टिलिटी सेवाएं और एक ही छत के नीचे मातृ-शिशु देखभाल प्रदान करने के क्षेत्र में स्पर्श वुमन हॉस्पिटल को विजेता घोषित किया गया। 

हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ मोनिका शर्मा ने बताया कि इलाज में गुणवत्ता, पारदर्शिता के साथ एक ही छत के नीचे निःसंतानता जांच से लेकर बच्चे के जन्म तक कि सम्पूर्ण सुविधा हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की जा रही है। पूरे पश्चिम भारत, जिसमें कई प्रमुख आइवीएफ सेंटर संचालित है, स्पर्श को यह अवार्ड मिलना गौरव की बात है एवं साथ ही हॉस्पिटल द्वारा निःसंतानता निवारण के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने को दर्शाता है।

Related post