“चेतना – स्वयं की गरिमा के प्रति सजगता”, पुस्तक का विमोचन
“चेतना – स्वयं की गरिमा के प्रति सजगता”, पुस्तक का विमोचन आज पेसिफ़िक यूनिवर्सिटी के सेमीनार हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर ताराचंद मीणा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
पुस्तक की लेखिका डीवाईएसपी चेतना भाटी ने बताया कि “चेतना – स्वयं की गरिमा के प्रति सजगता” पुस्तक का उद्देश्य अशिक्षित एवं गरीब आदिवासी महिलाओं को जिन्हें अधिकारों की जानकारी नहीं है उन तक इस पुस्तिका को पहुँचाना है, इस पुस्तिका में विभिन्न प्रकार की संस्थानों का वर्णन है जिसमे उनके नाम, नम्बर के साथ वे किस प्रकार के कार्य करते है सभी जानकारी है.
डीवाईएसपी चेतना भाटी ने बताया कि यह पुस्तक पेसिफ़िक यूनिवर्सिटी एवं श्रमवीर ट्रस्ट जोधपुर के सहयोग से लिखी गई है, इस पुस्तक से महिलाओं में जागरूकता आएगी, ख़ास कर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, एवं उनके निस्तारण को लेकर किस तरह वे अपनी आपबीती स्वयं सेवी संस्थानों तक पहुंचा सकती है.