जानलेवा हमला करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

 जानलेवा हमला करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

शहर की सुखेर थाना पुलिस ने तीन लोगो को जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अभियुक्तों ने छोटी से बात को लेकर दो लोगो पर रोड एवं चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था.

घटना 3 मार्च की है, प्रार्थी करण सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह एवं उसका मित्र ओमप्रकाश शोभागपुरा स्थित एक बार की पार्किंग से निकल रहे थे, ओमप्रकाश के फ्रेक्चर होने की वजह से करण उसे बैरियर स्टेप पर गाड़ी रोक बिठा रहा था कि पीछे से एक अन्य कार में सवार युवक लगातार हॉर्न बजा रहा था, करण ने उन्हें रुकने का ईशारा किया तो दो लड़के गाली गलोच करते हुए कार से निकले और करण एवं उसके साथी पर सरिये एवं चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए.  

प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम जितेन्द्र आंचलिया के सुपरविजन में सुखेर थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त तंत्र से प्राप्त सूचना पर अभियुक्त चेतन सिंह, राकेश निवासी गुर्जरो का मोहल्ला, गोर्वधन विलास व महेन्द्र सिंह निवासी सरकारी स्कुल के सामने, गोर्वधनविलास को गिरफतार किया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन, चाकु, लठ बरामद किये गये।

टीमः- रोशन सिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर कुमार, भुपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नन्दकिशोर गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह व साईबर सेल से गजराज गुर्जर प्रभारी साईबर सैल।

Related post