निजी ट्रेवल्स में ले जाई जारही 11 क्विंटल चांदी की सिल्लियाँ एवं आभूषण जब्त

 निजी ट्रेवल्स में ले जाई जारही 11 क्विंटल चांदी की सिल्लियाँ एवं आभूषण जब्त

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अहमदाबाद से आगरा जा रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस में बिना कागजात ले जाए जा रहे करीब 4 क्विंटल 50 किलोग्राम चांदी की सिल्लीयां व 07 क्विंटल 72 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये गये है।

पुलिस ने माल को जब्त कर मामले का अनुसन्धान शुरू कर दिया है.

गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैल सिंह चौहान ने बताया कि आज पुलिस टीम ने बलिचा बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान अहमदाबाद से आगरा जा रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस को रोक कर तलाशी ली तो केबिन से करीब 105 अलग-अलग वजन के पार्सल से करीब 04 क्विंटल 50 किलोग्राम चांदी की सिल्लीयां व 07 क्विंटल 72 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये गये है।

पुलिस ने बस ड्राईवर से इतनी ज्यादा मात्रा में चांदी के आभूषण आदि के कागज़ात के लिए पूछा तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. ड्राईवर जिसकी पहचान घेमर भाई देसाई पिता मगन भाई देशाई निवासी 205 शिव मंदीर रेजीडेंस, थाना रामोल, सीटीएम, वस्त्राल, अहमदाबाद शहर गुजरात ने बताया कि यह माल अहमदाबाद गुजरात से भरा गया था। जिसको उदयपुर शहर, नाथद्वारा, जयपुर व आगरा में विभिन्न स्थानों पर देना था।

पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया गया है

पुलिस टीमः- सिंह चैहान थानाधिकारी गोवर्धनविलास के नेतृत्व में देवीलाल सउनि,  एहद कांस्टेबल  गणेश सिंह, रामस्वरूप, भगवती लाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह, अशोक कुमार, राजेश कुमार, शैतान राम, रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, भगवती लाल, छगन लाल व घनश्याम सिंह.

Related post