ई-मित्र संचालक को लूटने की योजना बनाते हुए 5 अभियुक्त हथियारों सहित गिरफतार
ओगणा थाना पुलिस ने 5 बदमाशो को एक ई मित्र संचालक को लूटने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों के पास से 2 पिस्टल, 2 चाकू एवं कारतूस भी बरामद किये गए.
थानाधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव वास मे सवाईलाल मीणा के बंद पडे मकान के पास पांच-छः लोग बैठे हुए है। उनकी गतिविधिया संदिग्ध है। जिस पर थानाधिकारी मय टीम के मौके पर पहुचे. जहाँ मकान के अन्दर कुछ लोग बाते करते हुए सुने गए जो ओगणा मे वन नाका के सामने वाले ई-मित्र वाले को लूटने की योजना बना रहे थे.
अचानक पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त हडबडा गए. पुलिस द्वारा नाम पते पुछे तो सभी ने अपना नाम विजयसिंह पिता श्यामसिंह (19) निवासी करेडा जिला भीलवाडा, विरमाराम पिता दल्लाराम (19) निवासी मादडी आबार खेडा थाना ओगणा, शांतिलाल पिता भवरलाल (19) निवासी वासखेडा थाना ओगणा, मुकेश उर्फ मुका पिता जवेरीलाल मीणा (21) निवासी ओगणा वन नाका के पास, हिरालाल पिता वेलमाराम गमेती (19) निवासी मादडी वडकिया फला थाना ओगणा बताया.
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त विजय ने बताया कि गांव ओगणा का ई-मित्र वाला ओगणा से पैसे लेकर घर की तरफ जाएगा तब उसको लुटने का प्लान बना रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है.
पुलिस ने बताया की अभियुक्तों ने पूर्व में भी कई वारदाते करना स्वीकारा है जिसमे
1 ललीत अग्रावाल निवासी गुढा गोढजी जिला झुुंझुनु अनाज व्यापारी की दुकान से 400000रु लुटना।
2. जयपुर मे एक व्यक्ति के हाथ पैर तोड 50000 रुपये लुटे।
3. गुजरात गांधी नगर से एक्टीवा चोरी की।
4. गोगुन्दा से मेले के दौरान बाईक चोरी ।
5. कैलाशनगर जालौर से स्पलेंडर मोटरसाईकिल चोरी।
6. कस्बा ओगणा के व्यापारी गजेन्द्र कुमार से घर पर जाते समय 12.04.22 को की गई लुट।
पुलिस टीम सदस्यः-
मुकेशचन्द्र खटीक थानाधिकारी पुलिस थाना ओगणा, प्रदीप कुमार सउनि, हेड कांस्टेबल शंकरलाल जब्बरसिंह, सतीशचन्द्र, रमेशचन्द्र, कांस्टेबल मनीकरण, किशनलाल, सुरेश कुमार, अर्जुनलाल, सुखाराम एवं हेड कांस्टेबल गजराजसिंह साईबर सैल कांस्टेबल लोकेश साईबर सैल उदयपुर