सविना थाना एवं डीएसटी की कार्यवाही: 2 पिस्टल, 4 कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

 सविना थाना एवं डीएसटी की कार्यवाही: 2 पिस्टल, 4 कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

शहर की सविना थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में दो लोगो को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है.

सविना थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि आज डीएसटी में नियुक्त कांस्टेबल प्रह्लाद कुमार को सूचना मिली थी कि गिरिजा व्यास पेट्रोल पम्प के पीछे दो लोग हथियार लेकर घूम रहे है और कोई गंभीर अपराध कर सकते है.

डीएसटी प्रभारी दलपत सिंह एवं सविना थानाधिकारी रविन्द्र चारण के नेत्रत्व में टीम घठित कर बताये गए स्थान पर पहुँच दो संदिग्ध दिखने वाले युवको को पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित कब्रिस्तान के सामने से पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विनोद खोखर निवासी बंजारा बस्ती एवं शफीक खान निवासी कैलाश कॉलोनी सूरजपोल बताया. तलाशी में दोनों के पास एक एक पिस्टल और दो-दो कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है.

पुलिस टीम: सुनील चावला उप निरक्षक, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, योगेश, सुनील विश्नोई, सोहनलाल, कांस्टेबल प्रह्लाद पाटीदार, राजकुमार, लालुराम, राजकुमार एवं अनिल पुनिया.

Related post