नाथद्वारा की पूर्व सभापति के पुत्र संदीप पालीवाल की सड़क हादसे में मौत
राजसमन्द ज़िले के नाथद्वारा में एक बाइक और कार में हुई भिडंत में पूर्व सभापति आशा पालीवाल के पुत्र संदीप पालीवाल समेत तीन लोगो की मौत हो गई.
हादसे में मारे गए बाइक सवार दोनों युवको की ख़बर लिखने तक पहचान नहीं हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच शवो को मोर्चरी में रखवाया.
दुर्घटना नाथद्वारा के ओडन के मणिराज होटल के बाहर हुई जब बाइक सवार युवको को बचाने की कोशिश में कार ट्रोले में गुस गई.
संदीप पालीवाल कांग्रेस के नामी परिवार से थे एवं नाथद्वारा, उदयपुर में कई बड़े कार्यक्रम करवाने में उनका योगदान रहा. घटना की सूचना मिलते ही संदीप के मित्रो और शुभ चिंतको का उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर श्रद्धांजलि मेसेज आने शुरू हो गए.