घर में गुस कर दुकानदार पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी आये पुलिस की पकड़ में
हिरण मगरी थाना पुलिस ने दो बदमाशो को एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर एवं रूपये छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
प्रार्थी दुकानदार शंकरलाल निवासी सेक्टर 5 हिरण मगरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 17 फ़रवरी को रात 9 बजे दो बदमाश उसकी दुकान में आये और शराब के लिए पैसे मांगने लगे, मना करने पर गाली गलोच करते हुए दुकान के गल्ले में से 2500 रूपये ले गए. अभियुक्तों ने दुकानदार को धमकाया कि वे फिर आयेंगे इसलिए और पैसे का इन्तेजाम कर के रखे, यहाँ तक कि पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी तक दे दी.
घटना से गबराए दुकानदार शंकरलाल ने डर के मारे में पुलिस को सूचित नहीं किया और घर चला गया, उसी रात 12 बजे के करीब दोनों बदमाश घर पर आगये. दरवाज़ा खटखटाने पर जब दरवाज़ा नहीं खोला तो जबरन गेट तोड़ घर में गुस गए, शंकरलाल ने रिपोर्ट में बताया कि दोनों ने उसके ऊपर चाकुओ से हमला कर घायल कर दिया एवं घर में उपस्थित मेहमानों से भी मारपीट कर करीब 3000रु ले गए.
घायल शंकरलाल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया. वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज चौधरी के निर्देश पर अशोक मीणा एडिशनल एसपी एवं जरनेल सिंह वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में हिरण मगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में टीम घठित की गई एवं अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्त जयप्रकाश उर्फ़ प्रिंस निवासी राम सिंह जी की बाड़ी, महाराज का अखाड़ा सविना और रोहन निवासी इंदरनगर बीड़ा को गिरफ़्तार कर पीसी रिमांड प्राप्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त फ़ास्ट फ़ूड की लारी वालो को डरा धमका कर पैसे लेने के भी आदि है.
पुलिस टीम: नानालाल स.उ.नि, कांस्टेबल रामजीलाल एवं रामावतार
विचार : शहर में बढ़ते अपराध और अपराधियों का दिन दहाड़े बेख़ौफ़ वारदाते करने का यह एक और उदहारण है, वैसे उदयपुर पुलिस बड़ी तत्परता से अपराधियों को सलाखों के पीछे भी पहुँचा रही है पर आयेदिन हो रही लूटपाट की वारदातों से आम जन में भय है, पर अपराधियों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा जो की चिंताजनक है