NTSE परीक्षा 2022 के दूसरे चरण में सैन्ट्रल पब्लिक स्कूल की निहारिका भाटी ने मारी बाजी

 NTSE परीक्षा 2022 के दूसरे चरण में सैन्ट्रल पब्लिक स्कूल की निहारिका भाटी ने मारी बाजी

NCERT द्वारा आयोजित (राष्ट्रीय प्रतिभा खोज) परीक्षा 2022 के दूसरे चरण में सैन्ट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा निहारिका भाटी का चयन हुआ है।

निहारिका ने इस परीक्षा के दूसरे चरण को पास कर चयनित विद्यार्थीयों की श्रेणी में अपना विशेष स्थान बनाया है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर, प्रथम चरण को उत्र्तीण कर आए छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। साथ ही NTSE लेवल 1 की परीक्षा में निहारिका ने राज्य में टॉप भी किया है.

इन सभी छात्रों को भारत सरकार द्वारा रुपये 1250/ प्रति माह – कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं के लिए तथा रुपये 2000/ प्रति माह स्कालरशिप के रुप में ग्रेजुएशन तथा उच्च शिक्षा के लिए दिए जाँएगंें।

इस अवसर पर विद्यालय की चैयरपर्सन – अलका शर्मा, निदेशक – दीपक शर्मा एंव प्राचार्या – पूनम राठौड़ ने निहारिका को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ की।

Related post