सालवी के कंधो पर एशियन सिख गेम्स में दोहरी जिम्मेदारी


उदयपुर के मार्शल आर्ट प्रशिक्षक मांगीलाल सालवी और रुक्मणि लोहर को एशियन सिख गेम्स के कोच पैनल के साथ इवेंट इंचार्ज की ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है.
स्वात एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मुकुल शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में प्रस्तावित एशियन सिख गेम्स में कराटे के सलाहकार दिनेश सिंह कॉर्डिनेटर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी & फिटनेस क्लब इंडिया, उदयपुर के फाउंडर व मुख्य प्रशिक्षक रेंशी मांगीलाल सालवी व एकेडमी की ही महिला प्रशिक्षिका रूक्मणी लोहार को दोहरी जिम्मेदारी प्रदान की गई है.
सालवी एशियन सिख गेम्स में भारतीय स्वात टीम के कोच पैनल में होने के साथ साथ एशियन सिख गेम्स में कराटे के टीम इवेंट में इंचार्ज की भूमिका भी निभाएंगे.
एशियन सिख गेम्स के मार्शल आर्ट्स कनवीनर सुखविंदर सिंह बिंजरावत ने बताया कि एशियन सिख गेम्स में रूक्मणी भारतीय महिला स्वात टीम के कोच पैनल में होने के साथ साथ कराटे के वूमेन इवेंट में इंचार्ज के रूप में भी लोहार को ही नियुक्त किया गया है। यह उदयपुर के लिए गौरव की बात है कि एशियन सिख गेम्स में दो ऑफिशियल का चयन उदयपुर से हुआ है।