नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
उदयपुर, 2 दिसंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल पर बेलपाहाड-हिमगिर रेलखण्डों के मध्य स्थित बेलपाहाड स्टेशन पर चौथी लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।
इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर संचालित दो रेल सेवायें प्रभावित रहेगी।
प्राप्त सूचना के तहत गाडी संख्या 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा 4 दिसंबर, 2021 को रद्द रहेगी वहीं गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा 5 दिसंबर, 2021 को रद्द रहेगी।