उदयपुर के तीन छात्रों का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल में चयन
शहर के महाराणा प्रताप खेल गांव स्टेडियम में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित हुई जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के बाद शहर के 3 छात्रों का राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
महाराणा प्रताप खेल गांव स्टेडियम में बास्केटबॉल कोच उषा आचार्य ने बताया कि बास्केटबॉल में छात्र देवर्ष शर्मा, ईशान गौड़, अंश परिहार का चयन हुआ है।
तीनो छात्र गुरुवार को जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। छात्रों के चयन पर खेल अधिकारी ललित सिंह जाला, शकील हुसैन, महेश पालीवाल आदि ने खुशी जाहिर की है।