उदयपुर में कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म कार्यालय का शुभारंभ
उदयपुर,1 दिसंबर। कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के डिविजन कार्यपालक कार्यालय का शुभारंभ मेनारिया गेस्ट हाउस के समीप जय श्री मातेश्वरी ज्वेलर्स, पानेरियों की मादडी में बुधवार को हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डिविजन कार्यपालक अधिकारी ललित नारायण आमेटा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ कमलेश शर्मा थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्वट के एसडीईओ शहर, गोपाल सोनी थे। अतिथियों ने कार्यालय पर मोलीबंधन खोलकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी को संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर डिविजन कार्यपालक अधिकारी ललित नारायण आमेटा ने बताया कि कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म एक स्वदेशी प्लेटफार्म है जो किसानों के लिए वरदान साबित होगा। कर्वट केन्द्र खोलकर स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा । कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से ग्रामीण उद्योगों को ई प्लेटफार्म मिलेगा जिससे प्रत्येक ग्राम आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर होंगे ।
कार्यक्रम में एसडीओ गोपाल सोनी ने बताया कि कर्वट एक स्वदेशी आनलाईन ई-कॉमर्स एवं रिटेल आउटलेट प्लेटफार्म है, इसके तहत् देश में कर्वट केन्द्र खोल कर आमजन के दैनिक उपयोग वस्तुओं का उत्पादन एवं शुद्ध और उचित मूल्य, उच्च गुणवत्ता के साथ आमजन की भागीदारी से सभी को उपलब्ध होगा! विकेंद्रित व्यवस्था के तहत कर्वट केन्द्र का शुद्ध लाभ स्थानीय, जनकल्याण के तहत् खर्च होगा, कर्वट का शुद्ध लाभ कभी भी किसी व्यक्ति विशेष का नही होगा जिससे एक विकेन्द्रीकृत व्यवस्था का पूर्ण लाभ सभी को प्राप्त हो सके।
आत्मनिर्भर होंगे गांव :
आमेटा ने बताया कि कर्वट के माध्यम से स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार खुलेंगे जिससे गांव की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। विकेंद्रित व्यवस्था के तहत कर्वट केन्द्र का शुद्ध लाभ स्थानीय,जनकल्याणकारी परियोजनाओं पर खर्च होगा, जिसमें लाईट, सड़क, नाली आदि जनसुविधा समाज को समर्पित रहेंगी। कर्वट केंद्र के प्रचार-प्रसार के लिए ऑनलाइन बीस लाख सदस्यों का लक्ष्य रखा गया है जिनको केंद्र के शुद्ध लाभ का पचास प्रतिशत अंक के आधार पर प्रतिमाह साँझा किया जाएगा। आमेटा ने बताया कि उदयपुर संभाग में स्वदेशी प्लेटफार्म के तहत जनकल्याण कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा । इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण एसडीईओ पर हरीश मेनारिया मनोनीत किया।