गोगुन्दा से तीन लडकियां हुई लापता
अपडेट: 1 दिसम्बर 2021 शाम तक गोगुन्दा पुलिस ने तीनो लापता लडकियों को खोज निकाला. गोगुन्दा एसएचओ कमलेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ लापता लडकियों की तलाश में जुट गए थे.
उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र के कुकावास गाँव की तीन लडकियों के एक साथ लापता होने का मामला सामने आया है. तीनो की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोगुन्दा पुलिस थाने में दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार गुम हुई तीनो लडकियों की पहचान उषा (13), सावित्री (15) पुत्री अजीत बुम्बडिया और सज्जना कुमारी (17) पुत्री कृष्ण कुमार बुम्बडिया के रूप में हुई है.
दर्ज की गयी रिपोर्ट के अनुसार तीनो 30 नवम्बर मंगलवार को सुबह अपने घर से गोगुन्दा हॉस्टल के लिए निकली थी, इनके साथ उषा और सावित्री की बड़ी बहन प्रियंका भी थी.
प्रियंका ने तीनो को गोगुन्दा टोल नाके पर हॉस्टल जाने के लिए बस से उतरवा दिया और खुद उदयपुर के लिए उसी बस से रवाना हो गई. लेकिन जब वह शाम को पुनः घर लौटी तो पता चला कि तीनो हॉस्टल पहुंची ही नहीं थी जिस पर उनके पिताजी ने अपने स्तर पर खोजबीन की. लेकिन जब तीनो का कही पता नहीं चला तो गोगुन्दा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
इन बच्चियों के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर निम्न लिखित नंबर पर संपर्क करे 02956-282027, 9783648563, 9829045067