रॉकवुडस हाई स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
रॉकवुडस हाई स्कूल के तीन विद्यार्थियों का चयन रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंड़िया की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ।
जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्या अंजला शर्मा ने बताया कि विद्यालय के जगत प्रताप सिंह, रिद्म मेहता और लब्धि सुराणा 10 से 22 दिसम्बर 2022 तक बैंगलोर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।