रेडिएंट के दो विद्यार्थी आईएनएमओ में चयनित

 रेडिएंट के दो विद्यार्थी आईएनएमओ में चयनित

हाल ही में घोषित मैथ्स ओलम्पियाड के परिणामों में रेडिएंट के यतार्थ डांगी और सोमिल पितलिया का चयन हुआ है।

मैथमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन (इंडिया) द्वारा आयोजित इण्डियन ओलम्पियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स में राजस्थान से 52 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें से 2 छात्र रेडिएंट के यतार्थ डांगी (कक्षा 12) एवं सोमिल पितलिया (कक्षा 11) है व दोनों छात्र एम.डी.स्कूल में भी अध्ययनरत् है।

दोनों छात्र आईआईटी बैच के हैं एवं उदयपुर से मात्र दो विद्यार्थी चयनित हुए है। दोनों विद्यार्थी आईएनएमओ देंगे जो कि अगला चरण है।

दोनों छात्रों की सफलता पर निदेशकेां कमल पटसारिया, जम्बू जैन, नितिन सोहाने एवं शुभम गालव ने बधाई दी एवं बताया कि दोनों विद्यार्थी ’’प्रौ बैच’’ से हैं। आगामी ’’प्रौ बैच’’ 10वीं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 20 दिसम्बर के चालू होगा।

Related post