एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

 एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश

ज़िले के डबोक थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 48 पर एसबीआई के एटीएम को अज्ञात लुटेरे उखाड़ कर ले गए. घटना शनिवार रात 12 नवम्बर की है, पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार एटीएम पर तीन नाकाबपोश बदमाश पैदल आये और गार्ड से मारपीट कर उसे बंधक बना दिया, फिर एक पिकअप में 8-10 बदमाश और आगये जिन्होंने एटीएम के अन्दर प्रवेश कर सीसीटीवी कैमरों को तोडा फिर एटीएम मशीन उखाड़ पिकअप में डाल कर ले गए.

बाद्माशो के पास बन्दुक, लोहे की सरिये आदि थे. जानकारी के अनुसार एटीएम में 10 लाख रूपये थे.

एटीएम गार्ड ने जैसे तैसे डबोक थाना पहुँच वारदात की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करवाई पर लुटेरे हाथ नहीं आये.

Related post