रॉकवुड्स हाई स्कूल में पारितोषिक वितरण आयोजित
रॉकवुड्स हाई स्कूल की मेंजबानी में 66वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी 14/17/19 वर्षीय छात्र–छात्रा टेबल टेनिस एवं 14/17/19 वर्षीय छात्रा व 14 वर्षीय छात्र बास्केट बॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण रॉकवुड्स हाई स्कूल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा तथा विशिष्ट अतिथि प्रथम जनजाति क्षेत्र की मॉडल दिव्यानी कटारा थी। जिनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया गया। समापन समारोह प्रतियोगिता में बास्केट बॉल प्रतियोगिता व टेबल टेनिस एकल एवं समूह पुरस्कार प्रदान किये गये।
बास्केट बॉल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अंडर–14 छात्र वर्ग में सी.पी.एस. स्कूल के योगांक को और छात्रा वर्ग में सेंट मेरीज स्कूल की युवकांक्षी मेहता को प्रदान किया गया। विजेता विद्यार्थियों को संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने बधाई प्रेषित की तथा संस्था प्राचार्या अंजला शर्मा ने धन्यवाद की रस्म अदा की।