जिला स्तरीय बास्केट बॉल में सी.पी.एस चैम्पियन
14 नवंबर, 2022 को न्यू भूपालपूरा स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित 17 व 19 आयु वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित बास्केट बॉल प्रतिस्पर्धा में सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के छात्रों ने शानदार जीत हासिल की। अन्डर 19 बास्केट बॉल फाइनल मुकाबले में सीपीएस और सेंट्रल एकेडमी (अंबामाता) के बीच कडे़ मुकाबले में 39 – 32 के स्कोर से सीपीएस टीम विजेता रहा।
66 वीं जिला स्तरीय बाॅस्केट बाॅल प्रतिस्पर्धा (अंडर 17,19 छात्रा) का एवं रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन संेट्रल पब्लिक स्कूल, न्यू भूपालपुरा में दिनांक 10-11-22 से 14-11-22 तक किया गया। भव्य समापन समारोह के सम्मानित विशिष्ट अतिथि उदयपुर के पुलिस उप महा निरीक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दलजीत सिंह जी (वरिष्ठ बास्केट बाॅल प्रशिक्षक) थे।
समारोह के समस्त विजेताओं और उपविजेताओं को पदक एवं विजेता विद्यालय को ट्राॅफी प्रदान की गई। अतिथियों एवं विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा से संबंधित अधिकारियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
राॅल बॉल प्रतिस्पद्र्धा के परिणाम इस प्रकार रहे:
1. अंडर-14 (छात्रा) उपविजेता- सेंट मेरीज़ सी. सै. स्कूल
2. अंडर-14 (छात्रा) विजेता- सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल
3. अंडर-14 (छात्रा) उपविजेता- सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल
4. अंडर-14 (छात्रा) विजेता- सेंट मेरीज़ सी. सै. स्कूल
5. अंडर-17 (छात्रा) उपविजेता- रायन इंटरनेशनल
6. अंडर-17 (छात्रा) विजेता- सेंट मेरीज़ सी. सै. स्कूल
बास्केट बाॅल प्रतिस्पद्र्धा के परिणाम इस प्रकार रहे-
1. अंडर-17 (छात्रा) उपविजेता- सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल
2. अंडर-17 (छात्रा) विजेता- सेंट्रल एकेडमी (सेक्टर-3)
3. अंडर-19 (छात्रा) उपविजेता- सेंट्रल एकेडमी (अंबामाता)
4. अंडर-19 (छात्रा) विजेता- सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल
स्कूल की चैयरपर्सन – अलका शर्मा, प्रशासकीय निर्देशक – अनिल शर्मा, निदेशक – दीपक शर्मा, उप निदेशक – विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्राचार्या – पूनम राठौड एवं प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत ने विजेताओं को बधाई दी।