ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
उदयपुर पिण्डवाडा हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को चपेट मे ले लिया जिससे युवक दशरथ कुमार गारसिया निवासी मालवा का चोरा की मौके पार ही दर्दनाक मौत होगई.
जानकारी के अनुसार दशरथ बाइक पर जा रहा था तभी झाडोली जसवंतगढ़ के पास पीछे से आई तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पिछले पहियों के नीचे कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत होगई, घटना के बाद ट्रक ड्राईवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.
दशरथ गरासिया उदयपुर के उमरडा स्थित एस एस कॉलेज का छात्र था.