उदयसागर में उपद्र्व: पत्रकार पर हमला कर किया घायल
– उदयपुर के पत्रकारों में रोष
– प्रशासन से कार्यवाही की मांग
उदयपुर के उदयसागर क्षेत्र में हुए उग्र प्रदर्शन को कवर करने गए एक स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट की गई जिससे पत्रकार को सिर में गंभीर चोट लगी. हादसे के बाद उदयपुर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है और प्रशासन से तत्वरित कार्यवाही की मांग की गई है.
पल-पल राजस्थान के पत्रकार राजेश डांगी आज उदयसागर क्षेत्र में ग्रामीणों के प्रदर्शन को कवर कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले उदयसागर तालाब क्षेत्र का एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे रात्रि के समय कुछ बदमाश ग्रामीणों की पिटाई कर रहे थे, घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया एवं वहां तालाब पर मछली पकड़ने वाले ठेकेदार के तम्बू एवं कांटे जला दिए.
सूचना मिलते ही राजेश डांगी घटना को कवर करने पहुँचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया.
क्या है मामला?
उदयपुर न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक उदय सागर तालाब किनारे बसे गाँव में कई समय से मछली पकड़ने का काम ठेके पर होता आया है, इसी के चलते वह गोदाम भी बनाये गए है जहाँ राजू बन्ना नाम का व्यक्ति चौकीदारी करता है साथ ही गुंडागर्दी भी. वायरल विडियो में गाँव के कुछ लोगो को राजू बन्ना व उसके गुंडे मछली गोदाम में बेरहमी से पीट रहे है, विडियो वायरल होते है ग्रामीणों ने गोदाम में आग लगा दी.
पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल
पत्रकार हर समय और परिस्थिति में बिना समय गवाएं जनता तक खबरे पहुँचाने के लिए मौके पर पहुँच जाता है, ताकि दुनिया को सच बता सके और पीड़ित को न्याय दिला सके पर यदि पत्रकार की जान पर बन आये तो समाज और प्रशासन को इसका जवाब देना होगा….यदि आप को सच जानना है तो पत्रकारों का सहयोग करे, इनकी रक्षा प्रशासन की ज़िम्मेदारी है.