शतरंज में उदयपुर की कियाना करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

 शतरंज में उदयपुर की कियाना करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

उड़ीसा राज्य शतरंज संघ की मेजबानी में संपन्न 10वीं राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी की होनहार नन्ही शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में चैंपियन बनी। 

लेकसिटी चेस के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि उड़ीसा शतरंज संघ की मेजबानी में 16 से 20 मई तक आयोजित प्रतियोगिता में कियाना परिहार ने 9 चक्र पश्चात 8 अंक बनाए। 

कियाना के शतरंज प्रशिक्षक व सचिव विकास साहू ने बताया कि कियाना  परिहार ने हाल ही में संपन्न राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चैंपियन का खिताब जीता था। संरक्षक तुषार मेहता व लेकसिटी के अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को कियाना परिहार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी वह उस पर खरी उतरी इस अवसर पर सभी द्वारा उसे बधाई प्रेषित की गई इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज व अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कियाना को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

उदयपुर की कियाना परिहार भुवनेश्वर में 16 से 20 मई तक आयोजित नेशनल स्कूल ( अंडर 7 ) प्रतियोगिता में उपविजेता रही । प्रतियोगिता मे 9 चक्रों के पश्चात तमिलनाडु की ए एस शर्वानिका तथा राजस्थान की कियाना प्रत्येक ने आठ अंक अर्जित किए किंतु बेहतर तकनीकी स्कोर के आधार पर शर्वानिका विजेता तथा कियाना उपविजेता घोषित की गई ।

कियाना ने 2.5 साल की उम्र में अपने पिता के साथ शतरंज खेलना शुरू किया और पेशेवर प्रशिक्षक से सीखना शुरू किया। पिछले 12 महीने से शतरंज प्रशिक्षक विकास साहू कियाना परिहार को मेंटर और कोचिंग दे रहे हैं और उनके खेल को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए समर्पित हैं। 

कियाना और उनके कोच दोनों आने वाले वर्षों में ग्रैंड मास्टर का खिताब पाने के लिए आश्वस्त हैं और शायद सबसे कम उम्र के जीएम हैं। बोर्ड पर प्रतिदिन लगभग 5.5 घंटे कियाना अभ्यास, ऑनलाइन और शतरंज इंजन के साथ, पहले से ही लाइसेंस प्लेटफॉर्म पर 1900़ रेटिंग पर पहुंच गया है शतरंज को धैर्य और ध्यान देने की आवश्यकता होती है और उसके माता,पिता हमेशा उसे खुश और शांत करने की कोशिश करते हैं।  माता,पिता  सफलता पाने और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होने की प्रार्थना

Related post