महाराणा प्रताप पर ओम प्रकाश सोनी द्वारा बनाए चित्र का विमोचन
वरिष्ठ चित्रकार ओम प्रकाश सोनी, बिजौलियाँ के महाराणा प्रताप और कुंभलगढ़ को केंद्र में रख कर बनाए गए चित्र का विमोचन महाराज कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गुरुवार को सिटी पैलेस में किया।
इस अवसर पर उन्होंने श्री सोनी के मेवाड़ कलम एवं अन्य शैलियों में दक्षता की प्रशंसा की और हिंदू तिथि से ही महाराणा प्रताप जयंती मनाने की अपील की।
इस चित्र में आवक्ष प्रताप और पार्श्व में मेवाड़ के दुर्गों की विरासत को चित्रित किया गया है। विमोचन के दौरान युद्धवीर सिंह शक्तावत, पंकज कनेरिया, सूरज सोनी, गीतांश कनेरिया, धनंजय सिंह धाभाई उपस्थित रहे।