Boxing: राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे लक्ष्यराज व क्रिस्टिना

 Boxing: राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे लक्ष्यराज व क्रिस्टिना

बेल्लारी कर्नाटक में 19 मई से शुरू हो रही राष्ट्रीय सब जूनियर मुक्केबाज़ी स्पर्धा में उदयपुर के लक्ष्यराज व क्रिस्टिना राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

 राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड ने बताया कि दोनो मुक्केबाजों ने हाल ही जोधपुर में आयोजित राज्य मुक्केबाज़ी मे स्वर्ण पदक जीता था,  दोनो मुक्केबाज़ श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला मे क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

Related post