मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते पदक
श्री गंगानगर मैं स्थित श्रीमन संत ईश्वर सिंह जी महाराज अकादमी में आयोजित हुई सीबीएसई वेस्ट जोन मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण 3 रजत और 6 कांस्य पदक जीते एवं लगातार दूसरी वर्ष अंडर 17 छात्रा वर्ग की चैंपियनशिप जीती एवं ओवरऑल चैंपियनशिप भी जीती |
अंडर 14 छात्र वर्ग में ध्रुव व्यास एवं दीक्षित महेश्वरी ने रजत पदक एवं स्नेहिल साहू, प्रियांश जगन, विभोर अजारिया एवं मोहम्मद अर्सलान शेख ने कांस्य पदक जीते, अंडर 17 छात्र वर्ग में तग्या परतानी ने कांस्य पदक एवं आरुष बाबू ने रजत पदक जीता एवं अंदर 17 छात्रा वर्ग में लवी पालीवाल, गार्गी जुनेजा, विभूति मोड ने स्वर्ण पदक जीते एवं प्रभलीन कौर ने कांस्य पदक जीता अंडर 19 छात्रा वर्ग हीरल शर्मा एवं जिज्ञासा पटेल स्वर्ण पदक जीता
सभी छात्र छात्राएं विद्यालय के मुक्केबाजी प्रशिक्षक यश सिंह सिसोदिया एवं वंदन पवार से विद्यालय में ही मुक्केबाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं |